मंजूर किए गए विकास कार्यों का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट : मेयर एवं कमिश्नर
अमृतसर, 8 सितम्बर(राजन): मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू की अध्यक्षता में नगर निगम की वित्त एंड ठेका कमेटी की बैठक हुई। बैठक में कमेटी के सदस्य कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी, सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, पार्षद दमनजीत सिंह, पार्षद गुरजीत कौर शामिल हुए। नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे।
बैठक में एजेंडे में शामिल 248 प्रस्तावों के करोड़ों रुपये की लागत के विकास कार्यों तथा अन्यो पर विस्तार से विचार विमर्श हुआ। जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी गई। मेयर करमजीत सिंह रिंटू एवं निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी द्वारा मंजूर किए गए सभी विकास कार्यों का थर्ड पार्टी ऑडिट करवाने का निर्णय लिया गया।
आज की बैठक में मंजूर किए गए विकास कार्यों में शहर के सभी वार्डों में ओ एंड एम, सिविल, स्ट्रीट लाइट और स्वास्थ्य विभाग के कार्य को मंजूरी दी गई।जिसमें नए ट्यूबवेल की स्थापना, सीवर डिसिल्टिंग,बेहतर पेयजल आपूर्ति के लिए जलापूर्ति लाइन, इंटरलॉकिंग टाइलों से बाजार व गलियो का निर्माण , नई सड़के बनाने और अन्य प्रस्ताव शामिल है। शहर के विभिन्न हिस्सों में सीवरेज के सुचारू संचालन के लिए सीवरेज, मैनहोल चैंबर्स का निर्माण, आउटसोर्सेज कंपनी का ठेका बढ़ाने, शहर में आपातकालीन विकास कार्य करवाने और सड़कों के स्तर से नीचे सीवरेज कवर की मरम्मत और 5 पार्किंग स्टैंडो की मंजूरी के कार्य शामिल हैं।
नगर निगम शहर के सामग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध :मेयर
मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि गुरुनगरी के विकास पर अब तक करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं और नगर निगम शहर के समग्र विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के लिए धन की कमी नहीं होने दी जाएगी।