सेहत विभाग द्वारा दीं जा रही हिदायतों की करें पालना

अमृतसर, 6 सितम्बर (राजन): पिछले करीब 5-6 महीनों से हम सभी कोरोना वायरस के साथ एक जंग लड़ रहे हैं और इस जंग में हम तभी फतेह डाल सकते हैं जब हम सरकार और सेहत विभाग की तरफ से दीं जा रही हिदायतों की पालना करें। यह प्रगटावा करते सिवल सर्जन डा. नवदीप सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से जिले में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़े हैं और प्रतिदिन 100 से अधिक व्यक्तियों के टैस्ट पॉजीटिव आ रहे हैं। उन्होने कहा कि किसी न किसी तरह हम ख़ुद ही इसके जिम्हेदार हैं। उन्होने कहा कि हमें चाहिए कि हमारी सुरक्षा के लिए सेहत विभाग की तरफ से और पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे मिशन फतेह अधीन जो हिदायतें हमें दीं जा रही हैं उनकी पालना करें।
सिवल सर्जन ने कहा कि मास्क हमारी सुरक्षा के लिए बहुत अनिवर्य है क्योंकि अकेला मास्क पहनने से हम कोरोना वायरस से करीब 70-80 प्रतिशत सुरक्षित हो जाते हैं परन्तु देखने में आया है कि कुछ लोग मास्क डालना इतना ज़रूरी नहीं सकझते अगर मास्क का प्रयोग करते भी हैं तो पूरे तरीके के साथ मास्क नहीं पाया होता। उन्होने कहा कि हम मास्क अपनी सुरक्षा के लिए डाल रहे हैं न कि किसी डर के कारण। उन्होने कहा कि जब तक हम मास्क अपनी जिम्मेदारी के साथ नहीं डालेंगे तब तक हम कोरोना के विस्तार पर रोक नहीं लगा सकेंगे। इस के इलावा वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सामाजिक दूरी बनाई रखना बेहद जरूरी है। इस लिए हमें आपस में सामाजिक दूरी बनाई रखनी है और भीड़ वाले स्थानों से दूर रहना है। उन्होने कहा कि जब तक हम पूरी तरह से जागरूक नहीं होंगे तब तक हम कोरोना वायरस से सुरक्षित नहीं हो सकते।
उन्होने कहा कि सरकार की तरफ से जो हिदायतें दीं जा रही हैं वह हमारी सुरक्षा को ध्यान में रखकर दीं जा रही हैं आओ मिलकर पंजाब में से कोरोना को ख़त्म करें।
Amritsar News Latest Amritsar News