कई दशक पहले से बना हुआ है नगर निगम कमिश्नर का सरकारी आवास
अमृतसर,12 अक्टूबर(राजन): पिछले कई महीनों से मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू का अपना निवास स्थान दोबारा बनने ( रैनोवेट) होने के कारण मेयर रिंटू माल रोड कंपनी बाग के सामने नगर निगम कमिश्नर के सरकारी निवास स्थान में रह रहे थे।
पहले तत्कालीन निगम कमिश्नर कोमल मित्तल रतन सिंह चौक के समीप इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कैंप ऑफिस मे अपने पति तत्कालीन एडिशनल डिप्टी कमिश्नर डॉ हिमांशु अग्रवाल के साथ रही। अब निगम कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी पिछले 4 महीनों से एक निजी होटल में रह रहे थे। अब मेयर रिंटू निगम कमिश्नर की सरकारी कोठी से शिफ्ट हो गए हैं। कमिश्नर मलविंदर सिंह जग्गी निगम कमिश्नर के सरकारी कोठी में शिफ्ट हुए हैं। निगम कमिश्नर के सरकारी आवास में एक निगम क्लर्क, दो पुलिस कांस्टेबल तथा 10 दर्जा चार मुलाजिमों की ड्यूटी आज लगा दी गई हैं। उल्लेखनीय है कि पिछले कई दशक से माल रोड कंपनी बाग के सामने नगर निगम कमिश्नर के सरकारी आवास पर कैंप ऑफिस मे निगम अधिकारियों की मीटिंग, निगम सरकारी फाइले निकालने औऱ अन्य निगम संबंधी कार्य यहां से ही होते हैं।