Breaking News

डिप्टी सीएम ओपी सोनी ने कैंप लगवा 2 किलो वाट के घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का बकाया बिल माफ करवाने के लिए फार्म भरवाए

अमृतसर, 16 अक्टूबर (राजन):पंजाब सरकार ने 2 किलोवॉट लोड घरेलू बिजली बिलों का पिछला बकाया माफ करने की घोषणा के बाद आज डिप्टी सीएम ओपी सोनी द्वारा उपमंडल बिजलीघर हाथी गेट मैं कैंप लगाकर नियमित रूप से इन उपभोक्ताओं से फॉर्म भरवा बकाया बिल माफी की प्रक्रिया शुरू करवाई। उन्होंने कहा कि बिलों का भुगतान न होने से डिस्कनेक्ट हुए लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग के जवाब में कैबिनेट द्वारा लिए गए इस गरीब हितैषी फैसले को जमीनी स्तर पर लागू किया गया है। उन्होंने कहा कि अब पंजाब सरकार ऐसे बकाएदारों का बकाया भुगतान खुद करेगी।उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब में ऐसे बकाएदारों का 1200करोड़ रुपये का बकाया माफ कर दिया गया है।

सोनी ने कहा कि आज जिस सिटी सर्किल की शुरुआत हुई है, उसे 50 करोड़ रुपये का बकाया माफ कर दिया गया है, जिससे 45000 से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। उन्होंने इस महान फैसले के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को धन्यवाद भी दिया। इस अवसर पर पावर कॉम के डिप्टी चीफ अश्विनी मेहता, अपर एसई मनिंदर पाल सिंह, अभियंता मनदीप सिंह, सहायक अभियंता अमरिंदर पाल सिंह बटर, पार्षद विकास सोनी, जिला मार्केट कमेटी के चेयरमैन अरुण पप्पल, पार्षद महेश खन्ना, परमजीत सिंह चोपड़ा, सुनील कोंटी , इकबाल शेरी और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

About amritsar news

Check Also

भगवंत सिंह मान सरकार की कोशिशों से बिजली हुई सस्ती : हरभजन सिंह ई.टी.ओ.

गर्मी के इस सीजन में भी मिलेगी बिना बाधा बिजली पत्रकारों से बातचीत करते हुए …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *