अमृतसर, 10 सितम्बर (राजन): नगर निगम के सेक्टरी विशाल वधावन ने बताया कि स्ट्रीट वेंडर प्रधानमंत्री स्व-निधि योजना के तहत रेहड़ी फहड़ी लगाने वालों को फ्री लोन देने की इस योजना के तहत पंजाब में अमृतसर तेजी से बढ़ रहा है। अमृतसर शहर पंजाब में इस वक़्त दूसरे नंबर पर आ गया है, आने वाले समय में नंबर वन पर पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम के प्रत्येक जोन में सुपरिटेंडेंटो द्वारा कैंप लगाकर रेहड़ी-फहड़ी लगाने वालों से इस योजना के तहत कागजात लिए जा रहे हैं। अब तक नगर निगम के पास 706 एप्लीकेशन आ चुकी है, जिसमें से 155 को मंजूरी दे दी गई है तथा 2 को तो बैंकों से राशि भी जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू व निगम कमिश्नर कोमल मित्तल के दिशा निर्देशों के अनुसार इस योजना के तहत तेजी से कार्य किया जा रहा है।
Check Also
मेयर चुनाव को लेकर हाई कोर्ट में निर्णय अभी तक रिजर्व्ड, 6 दिन बीत जाने के उपरांत भी लिखित आदेश नहीं आया
नगर निगम अमृतसर कार्यालय की तस्वीर। अमृतसर,3 फरवरी (राजन): नगर निगम अमृतसर के मेयर, सीनियर …