अमृतसर,13 दिसंबर (राजन): गत रात्रि खूह भल्ले वाला इस्लामाबाद क्षेत्र निवासी संजय आनंद जो अपने घर के बाहर ही करियाना स्टोर चलता था, की पंजाब पुलिस में तैनात एएसआई राजेश कुमार ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस द्वारा आज एएसआई राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि राजेश कुमार का मृतक संजय आनंद के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। जिस पर गत रात्रि शराब के नशे में राजेश कुमार ने गोली मारकर संजय आनंद की हत्या कर दी थी। थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। राजेश कुमार थाना सुल्तानविंड में तैनात था,राजेश कुमार का पिता पंजाब पुलिस में डीएसपी रिटायर हुआ है।
Check Also
अमृतसर जेल में सर्च ऑपरेशन: 11 की-पैड मोबाइल, 5 सिम बरामद; 9 हवालातियो के विरुद्ध मामला दर्ज
अमृतसर,29 जून : जेलों की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान की सख्ती का असर …