स्किल सैंटर के 150 हुनरमंद छात्रो को फ्री सिालाई मशीने बांट कर प्रोत्साहित किया गया

अमृतसर,28 दिसंबर(राजन):इंस्टीट्यूट फार स्किल डेवलपमेंट की तरफ से 150 छात्रों को फ्री कपडा, कटिंग टेबल, प्रेस, सिलाई मशीनें, दुकान में लगाने वाले बोर्ड और प्रमाणपत्र वितरित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी अमृतसर के उपाध्यक्ष एवम पूर्व डायरेक्टर एफसीआई चंद्रशेखर शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए।
चंद्रशेखर शर्मा ने अपने सम्बोधन में छात्रों को कहा की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार द्वारा देश के युवाओं को अपने पैरो पर खडा करने के लिए उन्हे हुनरमंद बनाने की महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की है।
इस अवसर पर संस्थान की डायरेक्टर राधिका चुग ने कहा की मोदी सरकार की योजनाओं से समाज के पिछड़े , गरीब ,मध्यम वर्ग के परिवारों के बच्चों को उनकी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण देकर उन्हे आत्मनिर्भर बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
श्रीमती चुघ ने कहा इंस्टीट्यूट ऑफ स्किल डेवलपमेंट में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत फ्री ट्रेनिंग व स्व रोजगार का हुनर युवाओं को दिया जा रहा है। स्वरोजगार मिलने के बाद उनको आत्मविश्वास , आत्मनिर्भरता व आत्मवितीय निर्भरता दी जाती है।
श्रीमती चुग ने कहा की दशकों से चल रहे युवा विकास के नारे को बदल कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व की सरकार द्वारा युवाओं के नेतृत्व में विकास की यात्रा को सशक्त करके उन्हें समाज के हर क्षेत्र में अग्रसर किया जा रहा है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्थान के प्रशिक्षित हुनरमन्द युवाओं ने पंजाबी संस्कृति के लोकगीतो , भागडा , गिद्वा व देशभक्ति से ओतप्रोत गायन का मंचन कर श्रोताओं को मंत्रमुध कर दिया। मुख्य अतिथि चंद्रशेखर शर्मा ने संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके 150 छात्रों को फ्री सिलाई मशीनें व सर्टिफिकेट बांटे।
Amritsar News Latest Amritsar News