प्रत्येक फायर ब्रिगेड स्टेशन के बाहर एग्जीबिशन लगाई गई
अमृतसर,16 अप्रैल(राजन):’ अग्नि सुरक्षा सप्ताह ‘ के अंतर्गत फायर ब्रिगेड विभाग ने गुरु नगरी अमृतसर के लोगों को जागरूक किया। नगर निगम के समूह फायर ब्रिगेड स्टेशनों के बाहर एग्जीबिशन लगाई गई।
फायर ब्रिगेड गाड़ियों को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में निकालकर स्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक करने के दिशा निर्देश भी दिए गए। एडीएफओ लवप्रीत सिंह ने बताया कि लोगों को कहा गया कि समूह बिल्डिंगों में फायर सेफ्टी सिस्टम पूरी तरह से लगाए जाएं ताकि कोई भी आगजनी की घटना से जल्द निपटा जा सके।
उन्होंने कहा कि आगजनी होने पर तुरंत फायर ब्रिगेड विभाग के इन नंबरों पर सूचित किया जाए।
0183-2557366
2541111
101
2527000
2566212
2551699
उन्होंने कहा कि ‘ अग्नि सुरक्षा सप्ताह ‘ के अंतर्गत शहर के बड़े-बड़े संस्थानों के बाहर विभाग द्वारा ड्रिल भी चलाई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि कल सुबह7.30 बजे डी मार्ट लॉरेंस रोड से ड्रिल चलाई जा रही है।