
अमृतसर,16 अप्रैल(राजन): थाना सिविल लाइन की पुलिस ने 3 दिन पहले एक घर से चोरी हुए 25 लाख रुपयों के गहने और 25 हजार रुपये बरामद करके चोर को पकड़ लिया है। एडीसीपी 2 प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया कि 12-13 अप्रैल की रात्रि को दविंदर कुमार डोगरा निवासी आर बी प्रकाश चंद्र रोड ऑपोजिट पुलिस लाइन अपना घर बंद करके परिवार सहित कहीं गए थे। बंद पड़े घर में एक चोर द्वारा घुसकर अलमारियों से लगभग 25 लाख रुपयों के सोने के गहने और घर में पड़ा लगभग 25 हजार रुपया चोरी कर लिया गया। पुलिस को इसकी शिकायत मिलने पर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से पुलिस चोर को पकड़ पाई। प्रभजोत सिंह विर्क ने बताया पकड़ा गया चोर संजय कुमार निवासी झुग्गियां रामनगर कालोनी मजीठा रोड हैँ। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया संजय कुमार घरों से कूड़ा करकट उठाने का कार्य करता है। इस पर पहले भी चोरी के 5 मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने चोरी हुए सोने के गहने और नकदी बरामद कर ली है। पुलिस द्वारा जांच जारी है।