अमृतसर, 14 सितम्बर (राजन): गुरू नगरी में आज कोरोना से 8 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 204 नये कोरोना संक्रमित मामले भी पाए गए हैं। इसके साथ ही आज 142 कोरोना संक्रमित मरीजों के कोरोना मुक्त होने के उपरांत उन्हें छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है और अब जिले में कुल 1474 एक्टिव कोरोना मरीज है।
सिवल सर्जन कार्यालय की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 107 नये कोरोना पॉजीटिव मामले पाए गए हैं जबकि पहले से कोरोना पॉजीटिव पाए गए मरीजों के सम्पर्क में आने से 97 कोरोना केस सामने आए हैं। इसके साथ ही आज 42 वर्षीय अरविंदर सिंह, 47 वर्षीय अरविंदरपाल सिंह, 50 वर्षीय कृष्णा देवी, 55 वर्षीय नीलम, 60 वर्षीय अमरीक सिंह, 68 वर्षीय जय लाल, 75 वर्षीय प्रीतम कौर और 82 वर्षीय जोगिंदर नाथ ने कोरोना के चलते दम तोड़ दिया है।
कोरोना काल के चलते अमृतसर में अब तक 6673 कोरोना संक्रमित मरीज पाए जा चुके हैं, जिनमे से 4935 मरीजों के सही होने के उपरांत उन्हें अस्पताल से छुट्टी देकर घरों में भेजा जा चुका है। इस समय जिले में 1474 एक्टिव केस हैं जबकि 8 मरीजों की मौत हो जाने के चलते अब गुरू नगरी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 264 हो गई है।
कोरोना टैस्ट करने में कोताही ना बरतेः सिवल सर्जन
सिवल सर्जन डॉ. नवदीप सिंह ने कहा कि मिशन फतेह अधीन दी जा रही हिदायतों की पालना की जाए ताकि एक्टिव केसों के ग्राफ में गिरावट आ सके। उन्होने कहा कि हमें सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए ताकि हम कोरोना वायरस को हरा कर जीत प्राप्त कर सकते हैं। सिवल सर्जन ने बताया कि कोरोना के लक्ष्ण जिसमें तेज बुखार, खांसी, जुकाम और सास की तकलीफ मुख्य रूप में शामिल है। फिर भी लोग अपने शरीर में यह लक्ष्ण महसूस करने के बावजूद कोरोना टैस्ट के लिए नहीं आ रहे जोकि बहुत खतरनाक साबित हो रहा है। अगर आप समय पर टैस्ट करवाकर डाक्टर से दवाई ले लें तो आपको घर में एकांतवास कर लें ताकि आपके और आपके परिवार की जान बच सके। सरकार द्वारा कोरोना मरीजों की पहचान गुप्त रखी जा रही है और घरों में रहने की आज्ञा भी दी जा रही है। इसलिए टैस्ट करवाने में कोताही ना बरते और समय पर टैस्ट करवाकर कोरोना से जीत प्राप्त करें।
सितंबर माह के 14 दिनों में तेजी से फैला कोरोना
गुरू नगरी में पिछले महीनों की तुलना में सितंबर महीने में कोरोना ज्यादा तेजी से फैल रहा है। कम्यूनिटी व सम्पर्क से आने वाले केसों की संख्या में जहाँ वृद्धि हुई है वहीँ मौतों की संख्या में भी बढ़ोतरी पाई गई है। सितंबर माह में आए कोरोना संक्रमितों के मामले इस प्रकार हैं-