Breaking News

गुरु नगरी अमृतसर की बेहतरी और विरासती लुक देने के लिए मेयर करमजीत सिंह रिंटू मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिले

शहर के बड़े-बड़े विकास के प्रोजेक्टो के बारे में की चर्चा

गुरु नगरी अमृतसर के हको के लिए किसी को खेलने नहीं देंगे, मुख्यमंत्री मान जल्द करेंगे शहर का दौरा : मेयर रिंटू

अमृतसर,3 मई (राजन): आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ उनके निवास स्थान चंडीगढ़ में रस्मी तौर पर पहली मुलाकात की। मुलाकात दौरान ” आप ” द्वारा चुनाव दौरान अमृतसर के लिए  किए गए वायदों को पूरा करने के लिए पुराने प्रोजेक्ट तथा नये शुरू हो जाने वाले विकास के बड़े प्रोजेक्टों के संबंधी विस्तार से चर्चा हुई। मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने बताया कि मुख्यमंत्री मान के साथ रस्मी तौर पर पहली मुलाकात दौरान  पंजाब की समस्याओं के बारे में बातचीत हुई। इसके साथ साथ गुरु नगरी अमृतसर की बेहतरी और विरासती लुक देने के नए प्रोजेक्टों के बारे में भी विचार विमर्श हुआ। उन्होंने बताया कि शहर में चल रहे पुराने विकास के प्रोजेक्ट, पड़ी ग्रांटों और नए शुरू होने वाले प्रोजेक्टों के बारे में चर्चा हुई।

नगर निगम, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट,स्मार्ट सिटी तथा अन्य एजेंसियों  के शेष रहते प्रोजेक्ट जल्द होंगे शुरू

मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने बताया कि नगर निगम, इंप्रूवमेंट ट्रस्ट, स्मार्ट सिटी तथा अन्य एजेंसियों के शेष रहते प्रोजेक्टों को जल्द शुरू करवा दिया जाएगा। शहर में पहले चल रहे विकास के बड़े-बड़े प्रोजेक्टों को तेजी से पूरा करवाया जाएगा। जिनमें नहरी पानी योजना प्रोजेक्ट, वाल्ड सिटी के चारों ओर बन रही स्मार्ट रोड, स्मार्ट सिटी के ‘राही’ प्रोजेक्ट, बाबा दीप सिंह शहीदा गुरुद्वारे के समीप स्काईवॉक प्रोजेक्ट, कैरो मार्केट आधुनिक पार्किंग स्टैंड प्रोजेक्ट, गुरु नगरी की आधुनिक बनने जा रही सड़कों का प्रोजेक्ट, आधुनिक ट्रैफिक सिग्नल लाइटों का प्रोजेक्ट, भगता वाला कूड़े के डंप का प्रोजेक्ट में तेजी लाने, शहर में लगने जा रहे सीसीटीवी कैमरा का प्रोजेक्ट,गुरु नगरी को नया लुक देने वाले अन्य प्रोजेक्ट भी आने वाले दिनों में शुरू होंगे। मेयर रिंटू ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान आने वाले दिनों में गुरु नगरी अमृतसर का दौरा करने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि उस दिन शहर और शहरवासियों की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री मान बड़े बड़े प्रोजेक्टों की घोषणाएं भी करेंगे।

शहर के हकों के लिए किसी को खेलने नहीं देंगे

मेयर रिंटू ने कहा कि गुरु नगरी अमृतसर के हकों के लिए किसी को खेलने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब की पूर्व कांग्रेस सरकार ने बिना वजह पंजाब का काफी नुकसान किया है। उन्होंने कहा कि अपने निजी स्वार्थों की खातिर विकास के प्रोजेक्टों के साथ भी खिलवाड़ हुआ है। उन्होंने कहा कि अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा, विशेषकर विकास के प्रोजेक्टों में तकनीकी अडचने डलवाने वाले  बाज आ जाएं अन्यथा सलाखों के पीछे जाने के लिए तैयार रहें।

About amritsar news

Check Also

नगर निगम अमृतसर चुनाव में ईस्ट विधानसभा क्षेत्र से विजय हुए पार्षद

अमृतसर, 21 दिसंबर: नगर निगम अमृतसर चुनाव में इस विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *