
अमृतसर,13 मई (राजन): पंजाब सरकार के लोकल बॉडी विभाग के मुख्य सचिव विवेक प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेशों अनुसार फायर ब्रिगेड विभाग के एडीएफओ लवप्रीत सिंह अब सप्ताह में 2 दिन ( वीरवार, शुक्रवार) को फायर के टेक्निकल कार्यों को निपटाने के लिए विभाग के चंडीगढ़ कार्यालय में ड्यूटी निभाएंगे। गौरतलब है कि इस वक्त लवप्रीत सिंह जिला अमृतसर तथा जिला तरनतारन में फायर ब्रिगेड विभाग की बेतौर एडीएफओ ड्यूटी निभा रहे हैं। पिछले लंबे समय से अमृतसर फायर ब्रिगेड में कार्यरत लवप्रीत सिंह ने शहर में हुई बड़ी-बड़ी आगजनी की घटनाओं को निपटाने में भरपूर योगदान दिया है।

Amritsar News Latest Amritsar News