अमृतसर,19 मई(राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कीओर से देशभर की जेलों में बंद सिखों की रिहाई के लिए बनाई गई 11 सदस्यीय कमेटी की पहली बैठक आज अमृतसर में हुई। इस बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मसले के लिए एक और टीम बनाई जाएगी, जो सारी जानकारी जुटाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से मिलेगी।
एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी ने बैठक के बाद बताया कि देश की अलग-अलग जेलों में बंद सिखों को रिहा करवाने के लिए एक टीम बनाई जाएगी, जो इस बात का पता लगाएगी कि देश के किस राज्य की किस जेल में कितने सिख बंद हैं। इन सभी की पूरी लिस्ट बनाकर एसजीपीसी का एक डेपूटेशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मिलेगा, ताकि सिखों की रिहाई के लिए आगे का प्रोसेस शुरू करवाया जा सके। एडवोकेट धामी ने कहा कि कुछ सिख कर्नाटक की जेल में बंद हैं। उनके लिए वहां के कर्नाटक मुख्यमंत्री से मुलाकात कर केस को रिप्रेजेंट किया जाएगा। प्रो. दविंदर पाल सिंह की रिहाई के लिए एसजीपीसी का डेपुटेशन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलेगा। बलवंत सिंह राजोआणा की रिहाई के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी। धामी ने बताया कि गुरु नानकदेव के 550वें प्रकाश पर्व पर सिखों की रिहाई का ऐलान किया गया था। इसके बावजूद कुछ सिख अभी भी जेलों में बंद हैं और पैरोल पर नहीं आ पा रहे। ऐसे लोगों के केसों की पैरवी एसजीपीसी करेगी।
सिखों की रिहाई के लिए एसजीपीसी ने 9 सदस्यीय कमेटी बनाई थी। बाद में इसमें दो और सदस्य जोड़े गए। इस कमेटी के सदस्यों में एसजीपीसी प्रधान हरजिंदर सिंह धामी के अलावा अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल, शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान सिमरनजीत सिंह मान, दमदमी टकसाल के मुखिया बाबा हरनाम सिंह खालसा, निहंग संगठनों की ओर से तरना दल हरियां वेलां के मुखिया बाबा निहाल सिंह, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका, अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना, दिल्ली कमेटी के पूर्व अध्यक्ष मंजीत सिंह जीके और सिख प्रचारक बाबा बलजीत सिंह दादूवाल शामिल हैं।
तख्त हजूर साहिब के प्रधान भूपिंदर सिंह मिनहास और तख्त पटना साहिब के प्रधान अवतार सिंह हित भी कमेटी में शामिल किए गए हैं। आज हुई बैठक में इन 11 में से 9 मेंबर शामिल हुए। सिमरनजीत सिंह मान की तरफ से उनकी पार्टी के महासचिव जसकरण सिंह और तख्त हजूर साहिब के प्रधान भुपिंदर सिंह मिनहास की तरफ से परमजोत सिंह चाहल शामिल हुए।
Check Also
पंजाब पुलिस प्रमुख केंद्र में डीजीपी पद पर इंपैनल: स्थाई डीजीपी पद पर नियुक्ति की राह हुई आसान
डीजीपी गौरव यादव की फाइल फोटो। अमृतसर, 4 फरवरी:पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को केंद्रीय …