अदालत ने दिया दोनों का 2 दिन का पुलिस रिमांड
अमृतसर,19 मई (राजन):पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई एस आई के लिए काम करने वाले दो भारतीय नागरिकों स्टेट स्पेशल आपरेशन सेल ने गिरफ्तार किया है। दोनों अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर पिछले कई वर्षों से स्टॉल लगा कर सामान बेचने का धंधा कर रहे थे। एक एजेंट 17 साल से भारतीय सेना की जानकारियां पाकिस्तान भेज रहा था। उसी ने एक और व्यक्ति को अपने जाल में फंसाकर खुफिया जानकारियां जुटाने में लगा दिया। एस एस ओ सी की टीम ने दोनों पाकिस्तानी एजेंट्स को स्पेशल ऑपरेशन के तहत गिरफ्तार किया । आरोपियों की पहचान जफर रियास निवासी कोलकाता के बेनियापुकर गांव स्थित ओस्टागारलेन और शमशाद निवासी बिहार के मधुबन जिला स्थित भेजा गांव के रूप में हुई है। दोनों से अमृतसर एयरफोर्स व इंडियन आर्मी की तस्वीरें भी हाथ लगी हैं। पुलिस टीम ने अदालत में पेश करके दोनों का 2 दिन का रिमांड ले लिया है।
जानकारी के अनुसार जफर वर्ष 2005 में पाकिस्तान गया था।जहां उसकी मुलाकात राबिया नाम कीयुवती से हुई। दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली। रियाज जफर का वहां एक्सीडेंट हो गया तो वह वहीं सैटल हो गया। राबिया ने उसकी मुलाकात पाक एजेंसी आईएसआई अधिकारी आवेश से करवाई। कुछ समय बाद राबिया को रियाज अपने साथ भारत ले आया। 17 सालों से वह भारतीय सेना की जानकारियां जुटाकर पाकिस्तान भेज रहा हैं।रियाज ने अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर कोल्ड ड्रिंक बेचने का स्टॉल में शमशाद को भी साथ मिला लिया। इसके बाद वह और शमशाद दोनों मिलकर भारतीय सेना की जानकारियां जुटाने और उन्हें पाकिस्तान भेजने में जुट गए। पंजाब पुलिस के स्पेशल विंग ने इन दोनों पर नजर रखना शुरू कर दिया। जब दोनों के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिल गए तो टीम ने दोनों को रेलवे स्टेशन के बाहर से गिरफ्तार कर लिया।
आई एस आई के लिए एजेंट का काम करने वाले रियाज ने पाकिस्तान में राबिया नाम की महिला से शादी की थी और उसे भारत लेकर आया था। अब एस एच ओ सी की टीम इस राबिया की जानकारियां जुटाने में लगी है। इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है।