
अमृतसर,21 मई (राजन ):पाकिस्तान से तस्करी के माध्यम से नशे मंगवाकर नशीला पदार्थ बेचने वाले तीन तस्करों को पंजाब पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने गिरफ्तार किया है। काबू किए गए तस्करो में बाप-बेटा और एक उनका सहयोगी है। पुलिस ने उन्हें अदालत में पेश करके 3 दिन का रिमांड लिया है।
एसटीएफ के एआईजी रछपाल सिंह ने कहा कि उनके विभाग को आरोपियों के बारे में सूचना प्राप्त हुई थी। शुरुआती सूचना में पता चला कि सुल्तानविंड रोड पर रहने वाले दो बाप-बेटा हरजीत सिंह व पुत्र प्रभदीप सिंह पाकिस्तान से नशे की खेप मंगवा कर पंजाब में सप्लाई करते हैं। उनका एक सहयोगी न्यू प्रताप नगर निवासी सर्बजीत सिंह भी उनका साथ देता है। जिसके बाद एसटीएफ ने आरोपियों को पकड़ने के लिए जानकारी हासिल करना शुरू कर दी।
रछपाल सिंह ने बताया कि बीते दिन आरोपियों की सूचना मिली थी कि आरोपी अपनी कार स्कॉर्पियो नंबर पीबी -89-8880 में सवार होकर तारां वाला पुल पर आ रहे हैं। यहां वह किसी को हेरोइन की डिलीवरी देंगे।
उन्होंने बताया कि जिस समय आरोपी तारां वाला पुल पर पहुंचे तो उन्हें पकड़ लिया गया। कार की ड्राइवर सीट के नीचे से पुलिस को तीन पैकेट हेरोइन के मिले। जिनका कुल वजन 3.500 किलोग्राम आया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस हेरोइन की कीमत 24.50 करोड़ रुपए आंकी जा रही है।
Amritsar News Latest Amritsar News