Breaking News

बेअदबी करवाने के पीछे कौन शक्तियां काम कर रही, पुलिस सारी जानकारी उजागर करें: धामी

अमृतसर,22 मई (राजन):शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिदर सिंह धामी ने अमृतसर के गांव धर्मकोट के गुरुद्वारा में एक व्यक्ति की ओर से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की घटना की निदा की है। धामी ने कहा कि जिस व्यक्ति ने इस घटना को अंजाम दिया है उससे यह काम किसने करवाया और उसके पीछे कौन शक्तियां काम कर रही हैं। इस संबंधी पुलिस प्रशासन सारी जानकारी उजागर करे। दोषियों  के विरुद्ध  मामला दर्ज करके गहराई से जांच होनी चाहिए, क्योंकि इस घटना से सिख पंथ की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस बेअदबी की बहुत सारी घटनाओं की सच्चाई सामने नहीं लाती है। इस कारण इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले  के हौसले और बढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि सारे मामले की जांच करने के लिए घटनास्थल पर एसजीपीसी के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह भिट्टेवड्ड, धर्म प्रचार कमेटी के इंचार्ज करतार सिंह, बलवंत सिंह, सुखंवत सिह, बलकार सिंह और गुरुद्वारा सतलानी साहिब के हेड ग्रंथी ने मौके पर पहुंच कर खंडित किए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप को गुरुद्वारा रामसर साहिब पहुंचा दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री और डीजीपी से मांग की है कि गहराई से जांच करके इसका घटना के पीछे का सच सामने जाया जाए और आरोपित को सख्त सजा दी जाए। 

About amritsar news

Check Also

अमृतसर में रामनवमी पर शोभायात्रा: 10 रथों पर निकली झांकियां, लोगों ने जगह-जगह किया स्वागत

शोभा यात्रा के लिए बनाई गई झांकियों का दृश्य। अमृतसर,1 अक्टूबर :अमृतसर के कटड़ा दुलों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *