अमृतसर,26 मई (राजन) : पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा कि सीएम भगवंत मान ने भ्रष्ट मंत्री को पद से हटाने और उस पर मामला दर्ज करवाने का सही कदम उठाया है। यह उनका ड्रामा नहीं है। भगवंत मान ने भ्रष्टाचार नियंत्रण की ओर पहला प्रभावी कदम उठाते हुए विजय सिगला को महकमे से हटाया, गिरफ्तार भी करवाया, जिसकी पूरे देश में प्रशंसा हो रही है। पर कुछ ऐसे नेता जो अपने समय पर बेईमानी करते-करवाते और बांटते रहे, वे इसे नाटक कह रहे हैं। राजनीतिक ड्रामा भी कहा जा रहा है। इन नेताओं से उन्होंने अपील है कि अपने-अपने दल में अगर कोई भ्रष्ट नेता नहीं है तो शपथ पत्र दें या फिर कोई ऐसा नाटक वह भी कर दें जिसमें भ्रष्ट माने जाने वाले व्यक्ति को सलाखों के पीछे भेजा जाए। वे ऐसा नहीं करेंगे। भगवंत मान से पहले किसी ने ऐसा नहीं किया। पंजाब में विधायकों, मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे, पर कोई एक्शन नहीं हुआ। भगवंत मान की इस कार्रवाई से विपक्षी हैरत में हैं। उनके पास बोलने को अब कुछ बचा नहीं, इसलिए इसे ड्रामा बता रहे हैं।
Check Also
पंजाब पुलिस प्रमुख केंद्र में डीजीपी पद पर इंपैनल: स्थाई डीजीपी पद पर नियुक्ति की राह हुई आसान
डीजीपी गौरव यादव की फाइल फोटो। अमृतसर, 4 फरवरी:पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को केंद्रीय …