
अमृतसर, 20 जुलाई (राजन): एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के ए.डी.जी.पी. प्रमोद बान ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एनकाऊंटर के दौरान मार गए दोनों गैंगस्टरों पर पुलिस की पहले से ही नजर थी। उन्होंने बताया कि जगरूप रूपा व मनप्रीत मन्नू को पकड़ने के लिए पुलिस कई दिनों से छापेमारी कर रही थी, क्योंकि सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में जगरूप रूप व मनप्रीत मन्नू कुस्सा मुख्य शूटर्स थे, जो कोरोला गाड़ी में सवार थे। उन्होंने बताया कि आज 5 घंटे के आप्रेशन के दौरान जगरूप रूपा व मनप्रीत मन्नू को पुलिस ने मार गिराया है। ए.डी.जी.पी. ने कहा कि इन दोनों शूटर्स की इस इलाके में मूवमैंट बारे पुलिस को सूचना पहले ही मिल चुकी थी, जिसके बाद पुलिस द्वारा आज बड़ी कार्रवाई के बाद इन दोनों को मार गिराया है। घटना दौरान गैंगस्टरों से ए.के-47 व एक पिस्टल बरामद हुआ है। ए.डी.जी.पी. प्रमोद बांध ने कहा कि ये आरोपी गांव की एक पुरानी बिल्डिंग में छिपे थे। आज सुबह पुलिस ने इन्हें पहले सरैंडर के लिए कहा था, लेकिन इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। बार-बार कहने के बावजूद इन्होंने फायरिंग जारी रखी। पुलिस ने पहले काफी सजगता से स्थिति को संभाला। मुठभेड़ दौरान तीन पुलिस कर्मी घायल हुए हैं, और वे आउट ऑफ डेंजर है । उन्होंने कहा कि आरोपियों से एक राइफल व एक पिस्टल बरामद हुई है। जब पुलिस के जवान घर के अंदर गए तो अंदर दो ही शख्स थे, तीसरा कोई नहीं था।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News