जिला स्तर पर की गई नियुक्तियां

अमृतसर,13 अगस्त (राजन): पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब के महासचिव आशु नाहर ने सफाई सैनिक दल यूनियन की जिला स्तर पर नियुक्तियां की, जिसमें सफाई सैनिक दल यूनियन के प्रधान नरेश कुमार का विशेष सहयोग रहा है। आशु नाहर में बताया कि सिविल लाइन दो ए में अमित कुमार को प्रधान और हरि ओम को वाइस प्रधान बनाया गया है। इसके साथ ही साथ नरेश कुमार को चेयरमैन निशान सिंह को महासचिव विल्सन को केशियर के पद से नवाजा गया है। इस मौके पर नरेश कुमार राजू वाइस प्रधान पंजाब, दलबीर सिंह मजीठिया, दलबीर सिंह, गुरचरण चीदा, वीर सिंह, युद्धवीर सिंह, सुखदेव सिंह, निरवैल सिंह आदि मौजूद थे।

पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब के महासचिव आशु नाहर ने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को देखते हुए शहर में सफाई अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। शहर के मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू के आदेशानुसार सफाई सेवकों की अलग-अलग टीमें गठित करके शहर की हर गली हर घर व हर नुक्कड़ से गंदगी को उठाया जा रहा है, ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को साफ-सुथरा शहर दिखाया जा सके।पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन पंजाब के महासचिव आशु नाहर का कहना है कि शहर के विभिन्न जोनों में जाकर नई नियुक्तियां की जा रही हैं, ताकि जोन स्तर पर सफाई कर्मचारियों को दरपेश आने वाली समस्याएं वह खुद ही हल करवा सकें। उन्होंने बताया कि देश की आजादी 75वीं अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके मद्देनजर पंजाब सफाई कर्मचारी यूनियन की ओर से हाल गेट स्थित आटो वर्कशॉप में सुबह 8 बजे ध्वजारोहण करके सलामी देकर शहरवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News