156 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए, कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया
अमृतसर, 1 अक्टूबर (राजन):जिले में आज 9 कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई है जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 377 तक पहुंच गया है। आज 156 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिले में कुल कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 10 हजार पार कर गया है। 23 मार्च से जब कोरोना कॉल व कर्फ्यू , लाकडाउन शुरू हुआ था, सबसे अधिक सितंबर माह में कोरोना संक्रमित तथा कोरोना मरीजों की मृत्यु हो गई। अक्टूबर माह के पहले दिन सिलसिला जारी है। कोरोना से बचने के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंस, सेनिटाइस व बचाव करने के लिए गाइडलाइन जारी की हुई है। लोग इन गाइड लाइनों से दूर होते चले जा रहे हैं।