अमृतसर,23 अगस्त (राजन): साड्डा पिंड के पास मेरीटोरियस स्कूल के समीप लगभग 3000 वर्ग गज में बनी अवैध कॉलोनी में निर्माण लगातार हो रहा था। इसकी शिकायत नगर निगम को मिलने पर निगम कमिश्नर कुमार सौरव राज और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों पर एमटीपी विभाग द्वारा अवैध कॉलोनी में डिच मशीन चला कर निर्माण हो रही दीवारों को तोड़ा गया।
क्षेत्र के एटीपी वजीर राज और बिल्डिंग इंस्पेक्टर निर्मलजीत वर्मा ने डेमोनेशन स्टाफ को साथ लेकर कार्रवाई को अंजाम दिया गया। एमटीपी मेहरबान सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा आगे भी अवैध कॉलोनियों पर हो रहे निर्माण पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
कालोनी को रेगुलर करवाएं
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि लोग नगर निगम में अप्लाई करके कॉलोनियों को रेगुलर करवाएं। उन्होंने कहा कि कॉलोनियों को रेगुलर करने के लिए निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया हुआ है और कमेटी इस पर आने वाले दिनों में कुछ कॉलोनियों के निर्णय भी देने वाली है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें