
अमृतसर, 2 सितंबर (राजन): नगर निगम के शहर में मौजूद इस वक्त पार्किंग स्टैंडो में से करो मार्केट, मच्छी मंडी, गुरुनानक भवन और पुरानी सब्जी मंडी के ही मात्र चार स्टैंड ही चल रहे हैं। पिछले लंबे अरसे से पार्किंग स्टैंड ना लगने के कारण नगर निगम को वित्तीय हानि भी हो रही है और पार्किंग स्टैंड में वाहन पार्क करने वाले अलग से परेशान हो रहे हैं। नगर निगम ने अपने शेष रहते 10 पार्किंग स्टैंड की रिजर्व प्राइस घटाकर पिछले दिनों ही ई ऑक्शन बिड जारी कर दी हुई है। संबंधित पार्टियां अब 7 सितंबर शाम 5:00 बजे तक ई ऑक्शन बिड भर सकती हैं। पहले इसकी अंतिम तिथि 1 सितंबर रखी गई थी लेकिन कुछ पार्टियों द्वारा तिथि बढ़ाने का आग्रह करने पर 6 दिन के लिए तिथि बढ़ा दी गई। इस बार नगर निगम के पार्किंग स्टैंड लगने की संभावना है। संबंधित पार्टियां पार्किंग स्टैंड भरने की निगम के भूमि विभाग से जानकारियां ले रहे हैं।
कचहरी के स्टैंड सहित 10 पार्किंग स्टैंड की लगी ईऑक्शन
नगर निगम के पिछले लंबे अरसे से पार्किंग स्टैंड ना लग जाने के कारण निगम को वित्तीय हानि हो रही है। निगम इस बार कचहरी परिसर के आस पास टैंक साइड, अजनाला रोड, पुल साइड , पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग स्टैंड, टेलीफोन एक्सचेंज, नगर निगम रंजीत एवेन्यू कार्यालय, सेलिब्रेशन मॉल के नजदीक लिंक रोड, न्यू डीटीओ ऑफिस के बाहर, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग से उप्पल हॉस्पिटल, होटल पार्क, सरकारी गर्ल्स कॉलेज, माता कोला अस्पताल के पार्किंग स्टैंड शामिल है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News