पुलिस को की गई शिकायत एक को करवाया पुलिस के हवाले

अमृतसर,12 सितंबर (राजन): डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन और निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज के आदेशों पर नगर निगम एस्टेट विभाग की टीम द्वारा हेरीटेज स्ट्रीट में पहले सुबह कार्रवाई करके अवैध रूप से लगी एक दर्जन रेहड़ीयों को उठाकर जब्त कर लिया गया। इसके साथ साथ अतिक्रमण हटाकर समान भी जब्त किया गया। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह, लैंड इंस्पेक्टर राजकुमार ने अपनी टीम और पुलिस को साथ लेकर दोपहर 3:00 बजे एक बार फिर हेरिटेज स्ट्रीट में अवैध कब्जे हटाने का अभियान शुरू किया गया। टीम द्वारा अवैध कब्जे हटाकर समान दर्ज करने की कार्रवाई दौरान एक जगह पर एक लगभग43 वर्षीय युवक द्वारा इसका विरोध करके निगम अधिकारियों के साथ बदसलूकी की गई। निगम अधिकारियों , मुलाजिमों ने पुलिस की मौजूदगी में अपना कार्य जारी रखा। इसी दौरान इस युवक ने अपने मोबाइल फोन का स्पीकर शुरू करके पुलिस की मौजूदगी में निगम अधिकारियों को मोबाइल फोन पर धमकी दिलाई कि ” मैं हरपाल खालिस्तानी बोल रहा हूं, अगर मेरे बंदों का सामान नहीं छोड़ा गया तो आप को बख्शा नहीं जाएगा ‘ ऐसी धमकी सुनने के उपरांत निगम अधिकारियों ने तुरंत उस युवक को थाना कोतवाली की पुलिस के हवाले कर दिया और इस संबंधी पुलिस को शिकायत भी दे दी गई।
निगम कमिश्नर ने पुलिस कमिश्नर से जांच करवाने को कहा

निगम अधिकारियों ने इस संबंधी विस्तारपूर्वक निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज को जानकारी दी गई। कुमार सौरभ राज ने इस संबंधी उसी वक्त पुलिस कमिश्नर अरुण पाल सिंह के साथ टेलीफोन पर बातचीत करके इस संबंधी जांच करवा कर मामला दर्ज करने के लिए कहा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर