देर शाम तक सरवर डाउन के चलते पोर्टल नहीं शुरू हुआ, निगम द्वारा बार-बार की गई शिकायत टैक्स जमा करवाने आए लोग भी हुए परेशान
अमृतसर, 12 सितंबर (राजन): नगर निगम अमृतसर में पीएमआईडीसी द्वारा प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए सितंबर 2020 से अपनी एम सेवा पोर्टल शुरू किया गया था। लोगों द्वारा 30 सितंबर तक प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए 10 प्रतिशत रिबेट मिलने के चलते पंजाब भर में बढ़-चढ़कर प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाया जा रहा है। आज सारा दिन पीएमआईडीसी द्वारा शुरू किया गया पोर्टल सरवर डाउन रहने के चलते देर शाम तक बंद रहा, जिस कारण अमृतसर और प्रदेश के अन्य नगर निगमों में आज प्रॉपर्टी टैक्स जमा नहीं हो पाया। बीच में चंद मिनटों के लिए पोर्टल शुरू होने से अमृतसर को आज 65 रिटर्न के साथ मात्र 85 हजार रुपया प्रॉपर्टी टैक्स एकत्रित हुआ है। पंजाब भर में लुधियाना, बठिंडा नगर निगम द्वारा पहले अपने सॉफ्टवेयर से ही प्रॉपर्टी टैक्स लिया जा रहा है। लुधियाना और बठिंडा में आज सारा दिन प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुआ है। अमृतसर में प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाने के लिए निगम के रंजीत एवेन्यू कार्यालय और जोन कार्यालयों में आए लोगों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।अमृतसर में पोर्टल बंद रहने से इसकी बार-बार शिकायतें करने के बावजूद देर शाम तक सरवर डाउन रहने के चलते पोर्टल नहीं शुरू हुआ है। जिससे नगर निगम को आज कम से कम 35 लाख रुपये आने वाला टैक्स नहीं आया है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें