निगम अपनी जमीन की करेगी फेंसिंग
एनर्जी सेविंग प्लॉट लगने की अब राह होगी आसान

अमृतसर,12 सितंबर (राजन): पिछले लंबे अरसे से भगतावाला दाना मंडी के समीप नगर निगम के कूड़े के विशाल डंप कि अभी तक विधिवत तौर पर निशानदेही नहीं हो पाई थी। इस डंप की जमीन को लेकर माननीय हाईकोर्ट में केस भी विचाराधीन है। विशेषकर डंप में एनर्जी सेविंग प्लांट लगाने का कार्य भी शुरू नहीं हो पाया है क्योंकि सेविंग प्लांट लगाने के लिए कंपनी से किए कॉन्ट्रैक्ट की एवज में 25 एकड़ जमीन भी जारी की जानी हैऔऱ इस जमीन की विधिवत तौर पर नगर निगम द्वारा चारदीवारी भी करवाई जानी है। इसे नगर निगम द्वारा कॉन्ट्रैक्ट होने के कई महीने बाद भी नहीं करवाया गया। डंप को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नगर निगम को पहले से ही फटकार लगाई जा चुकी है।
निगम कमिश्नर ने इसे लिया गंभीरता से
नगर निगम कमिश्नर का कुमार सौरभ राज द्वारा इसे गंभीरता से लिया गया। कुमार सौरभ राज द्वारा ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार इस मामले को लेकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के आदेश दिए गए। जिस पर निगम द्वारा पहले लुधियाना की एक कंपनी को हायर कर मशीनों के माध्यम से डिजिटल तरीके से डंप क्षेत्र की जमीन की निशानदेही शुरू करवा दी गई। इस निशानदेही को लेकर डिप्टी कमिश्नर हरप्रीत सिंह सूदन के दिशा निर्देशों अनुसार डंप क्षेत्र के आसपास के क्षेत्रों के सभी तहसीलदार और पटवारियों की ड्यूटी लगाई गई। ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह की देखरेख में तहसीलदार और पटवारी लगातार पांच दिन तक निगम द्वारा हायर की गई कंपनी को स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार और उनकी टीम, निगम एस्टेट विभाग के अधिकारी की मौजूदगी में अब जाकर निशानदेही को लगभग पूरा कर सके हैं।
हाईकोर्ट में केस करने वाली पार्टी को भी मौके पर रखा गया

डंप की जमीन के मामले में माननीय हाईकोर्ट में केस करने वाली पार्टी को भी फाइनल निशानदेही के समय मौके पर रखा गया। इसको लेकर पहले निगम स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किरण कुमार अपनी टीम को साथ लेकर केस दायर करने वाली पार्टी के घर गए और उस पार्टी को 12 सितंबर वाले दिन मौके पर आने के लिए नोटिस दिया गया। इसके अलावा तहसीलदार द्वारा भी केस दायर करने वाली पार्टी को 12 सितंबर को डंप स्थान पर रहने के लिए नोटिस रिसीव करवाया गया। जिस पर आज केस दायर करने वाली पार्टी फाइनल निशानदेही करने के वक्त मौके पर मौजूद रही।
कुछ जमीन निगम की निकली
पता चला है कि निशानदेही करने के उपरांत डंप के बाहर भी कुछ जमीन नगर निगम की अपनी निकल आई है। जिस पर कुछ मामूली सा कब्जा भी बरकरार है। अब नगर निगम अपनी जमीन पर कब्जा कर लेगा। जिस जमीन का माननीय हाईकोर्ट में केस चल रहा है, उस मामूली सी जमीन की अब हाईकोर्ट के फैसले आने के उपरांत ही कार्रवाई होगी।
कल से फेंसिंग होगी शुरू
आज निशानदेही होने के उपरांत नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के आदेशों पर निगम का सिविल विंग कल से डंप पर बुर्जीया और कांटेदार तार लगाकर फेंसिंग करवा देगा। इससे स्पष्ट हो जाएगा नगर निगम की कितनी जमीन है। नगर निगम द्वारा डंप के आसपास काफी हद तक चारदीवारी कर ली हुई है और कुछ जगह पर दीवार होनी अभी शेष है। डंप पर एनर्जी सेविंग प्लांट लगने का अब रास्ता भी साफ हो जाएगा। कंपनी को अब पूरी तरह चारदीवारी करके आने वाले समय में जगह निगम द्वारा दी जाएगी।
बायोरेमेडीएशन करानी मुख्य मकसद : हरदीप सिंह
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने कहा कि डंप पर बायोरेमेडीएशन करानी मुख्य मकसद है। उन्होंने कहा कि कूड़े के पहाड़ो को पहले हटाया जाएगा। एनर्जी सेविंग प्लांट शुरू होने से डंप के आसपास किसी को भी किसी तरह की कोई भी दिक्कत नहीं आएगी। डंप में नगर निगम अब अपना कार्यालय भी खोलेगा।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर