
अमृतसर,15 सितंबर (राजन): विगत 12 सितंबर को एस्टेट विभाग की टीम हेरीटेज स्ट्रीट पर अवैध कब्जे हटाने गई थी। उस वक्त जब टीम द्वारा अवैध कब्जा कर फहड़ी लगाकर सामान बेचने वाले का सामान उठाया तो एक व्यक्ति द्वारा सरकारी काम में विघ्न डालकर टीम को अपना स्पीकर फोन लगाकर धमकाया गया। इसकी शिकायत नगर निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा पुलिस कमिश्नर को दी गई। जिस पर कार्रवाई करते हुए आज थाना कोतवाली की पुलिस ने एस्टेट विभाग की टीम के सरकारी कार्य में विघ्न डालने और टीम को धमकाने के आरोप में तारिक नामक युवक के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर ली है। जबकि तारिक द्वारा जब टीम को धमकाया गया था, उस समय उसने अपने मोबाइल फोन का स्पीकर ऑन करके किसी हरपाल खालिस्तानी से धमकियां दिलवाई थी। तारिक और हरपाल खालिस्तानी के विरुद्ध मामला दर्ज करना बनता था।अब पुलिस ने तारिक के विरुद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
निगम टीम को अक्सर लोग धमकाते हैं
नगर निगम के एमटीपी विभाग, एस्टेट विभाग, प्रॉपर्टी टैक्स विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम में जब निगम की पुलिस के साथ कार्रवाई करने के लिए जाती है, तो अक्सर लोगों द्वारा सरकारी कार्य में विघ्न डाल टीमों को धमकाया जाता है। इसकी शिकायत पुलिस को करने के बाद अक्सर पुलिस द्वारा मामला नहीं दर्ज किए जाते हैं। हेरीटेज स्ट्रीट में पहले भी कई बार स्टेट विभाग की टीम को डराया धमकाया गया किंतु पुलिस ने मामले दर्ज नहीं किए। इस बार निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज और निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह द्वारा इसे सख्ती से लिया गया और दोनों अधिकारियों द्वारा हस्तक्षेप करके एफ आई आर दर्ज करवाई गई।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News