अमृतसर,15 सितंबर (राजन): निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के दिशा निर्देशों पर प्रॉपर्टी टैक्स विभाग टैक्स एकत्रित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।
निगम का सीलिंग अभियान जारी
निगम ने डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध सीलिंग अभियान शुरू किया हुआ है। जिसके तहत जिन जिन पार्टियों को पहले से ही सीलिंग करने के नोटिस दिए हुए हैं, इन पार्टियों की प्रॉपर्टी सील करने के लिए टीमें जा रही हैं। इसमें अधिकांश लोग तो मौके पर ही चेक देकर अपनी प्रॉपर्टी सील होने से बचा रहे हैं।आज नॉर्थ जोन के अंतर्गत रंजीत एवेन्यू क्षेत्र में सुपरिटेंडेंट प्रदीप राजपूत, इंस्पेक्टर प्रदीप भट्टी ने अपनी टीम और पुलिस बल के साथ होल मील, अमेरिकन रेस्टोरेंट्स, विबेज़ रेस्टोरेंट और एक मोबाइल टावर को सील कर दिया। इस क्षेत्र में भी एक दर्जन संस्थानों ने मौके पर ही चेक देकर अपनी प्रॉपर्टी सील होने से बचा ली।
इसके साथ वेस्ट जोन के सुपरिटेंडेंट हरबंस लाल, इंस्पेक्टर रविंदर पाल, इस्पेक्टर तरसेम सिंह, सतेंद्र सिंह और अपनी टीम व पुलिस बल के साथ कोट खालसा क्षेत्र में शर्मा डेयरी, सोनू फुटवेयर,एक जूस बार को सील कर दिया। टीम को 7 डिफॉल्टर पार्टियों ने मौके पर चेक देकर अपनी प्रॉपर्टी सील होने से बचा ली।
39.69 लाख टैक्स एकत्रित हुआ
एक तरफ साल 2022-2023 का 30 सितंबर से पहले टैक्स जमा करवाने वालों को 10 प्रतिशत रिबेट दी जा रही है। जिसके लिए निगम के मुख्य कार्यालय रंजीत एवेन्यू तथा समूह जोनल कार्यालयों में टैक्स जमा हो रहा है। इसके साथ-साथ लोग ऑनलाइन भी टैक्स जमा करवा रही हैं। आज नगर निगम को 39.69 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ है। इस तरह से इस वित्त वर्ष में अब तक 12.94 करोड रुपैया टैक्स एकत्रित हो चुका है। इसके साथ साथ इस वक्त विभाग के पास टैक्स के लाखों रुपयों के चेक भी पड़े हुए हैं और नगर निगम को 30 सितंबर से पहले के 4 दिनों में शहर के बड़े-बड़े अदारो द्वारा लगभग 7 करोड़ रुपए टैक्स जमा करवाया जाता है।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें