
अमृतसर,16 सितंबर (राजन):प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा डिफाल्टर पार्टियों के विरुद्ध शुरू किए गए अभियान के अंतर्गत आज वेस्ट जोन के क्षेत्र 22 नंबर फाटक इस्लामाबाद में सुपरीटेंडेंट हरबंस लाल, इंस्पेक्टर रविंदर पाल और उनकी टीम ने पिछले 10 वर्षों से प्रॉपर्टी टैक्स अदा ना करने पर जय मिल तथा रोहन प्रोसेसिंग यूनिट को सील कर दिया गया। इसके अलावा टीम द्वारा और अदारो को सील करने के लिए पहुंची तो लोगों ने मौके पर ही चेक देकर अपने अदारे सील होने से बचा लिया।

इसके अलावा नॉर्थ, ईस्ट तथा केंद्रीय जोन में भी सीलिंग टीम को मौके पर चेक दे दिए गए। आज विभाग को 48.12 लाख रुपए टैक्स एकत्रित हुआ। आज अभी तक1075 पीटीआर भरी गई। इस तरह से इस वित्त वर्ष में निगम को अब तक 13.40 करोड़ रूपया टैक्स एकत्रित हो चुका है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News