
अमृतसर, 16 सितंबर (राजन): कटड़ा बगघिया स्थित सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वाले होलसेल मार्केट में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने आज दबिश दी। डॉ किरण कुमार और उनकी टीम ने मार्केट में 5 दुकानदारों की चेकिंग करके भारी संख्या में सिंगल यूज प्लास्टिक बरामद किया। जब्त किया गया सामान बड़े-बड़े 5 बोरों में डाला गया। इस सामान को निगम द्वारा वेस्ट कर दिया जाएगा। टीम द्वारा पांचों दुकानों के चालान काटे गए।

डॉ किरण कुमार ने बताया कि पहले भी इस मार्केट के दुकानदारों के चालान काट कर सामान जब्त किया गया था और सभी मार्केट के दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई थी। इसके बावजूद इस मार्केट में अब भी सिंगल यूज प्लास्टिक बेचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगली बार दोबारा जांच में अगर सिंगल यूज प्लास्टिक पाया गया तो इन दुकानदारों के विरुद्ध बनती कानूनी कारवायी करवाई जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर