
अमृतसर,19 सितंबर (राजन): नगर निगम द्वारा पिछले दिनों अपने पार्किंग स्टैंड की लगाई गई ई ऑक्शन बिड में मात्र कचहरी परिसर के आसपास के स्टैंड ही लग पाए थे। यह स्टैंड18.40 लाख रुपए में लगा और नगर निगम को स्टैंड की 50 प्रतिशत 9.20 लाख रुपए मिल जाएगी शेष राशि बैंक गारंटी के साथ चेक के रूप में ली जाएगी । नगर निगम के इस वक्त गुरुनानक भवन, कैरो मार्केट, मच्छी मंडी, पुरानी सब्जी मंडी के ही स्टैंड चल रहे हैं। निगम द्वारा अपने शेष रहते पार्किंग स्टैंड इनमें दीनदयाल उपाध्याय मार्केट, टेलिफोन एक्सचेंज, निगम भवन रंजीत एवेन्यू, सेलिब्रेशन मॉल के नजदीक लिंक रोड, न्यू डीटीओ ऑफिस के बाहर, जिला लाइब्रेरी रानी का बाग से उप्पल हॉस्पिटल, होटल पार्क, सरकारी गर्ल्स कॉलेज, माता कोला अस्पताल की शॉर्ट टर्म ई ऑप्शन बिड लगाई जा रही है। अब अगर एक भी पार्टी द्वारा ई ऑक्शन भरी गई तो उसे मंजूर कर दिया जाएगा। पिछले लंबे अरसे से निगम के पार्किंग स्टैंड ना लगने के कारण निगम को वित्तीय हानि हो रही है।
निगम और ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त अभियान चला अवैध कब्जे हटाए

निगम के एस्टेट विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चला आज हेरिटेज स्ट्रीट, हाल बाजार , चित्र टॉकीज चौक, रामबाग और बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों में संयुक्त अभियान चलाकर अवैध कब्जे हटाकर सामान जब्त किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर