अमृतसर, 22 सितंबर (राजन): निगम कमिश्नर कुमार सौरव राज और ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार एमटीपी मेहरबान सिंह द्वारा अवैध निर्माणों के विरुद्ध छेड़े गए अभियान के अंतर्गत आज साउथ जोन क्षेत्र में एटीपी वजीर राज, बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंगद सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल, बिल्डिंग इंस्पेक्टर धीरज कुमार, डिमोलिशन स्टॉफ और निगम पुलिस के साथ न्यू अमृतसर के सामने बाबा बूढा जी नगर में लगभग 2500 वर्ग गज में बनी अवैध कॉलोनी में प्लॉटों की निवों, रास्तों और डाले गए सीवर चैंबरो को तोड़ा गया।
टीम द्वारा सुल्तानविंड रोड बानिया की हट्टी के नजदीक लगभग 150 वर्ग गज में बन रही अवैध कमर्शियल बिल्डिंग की शटरिंग हटाई गई।
इसके साथ बन रही एक अन्य बिल्डिंग की पिलरों को तोड़ा गया।इसी तरह ईस्ट जोन के एटीपी परमजीत दत्ता, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी, डेमोलीशन स्टाफ निगम पुलिस के साथ वेरका सरकारी स्कूल के पास लगती एक गली में अवैध रूप से बने रैंप और मलबे को हटा दिया गया।
केंद्रीय जोन के एटीपी प्रदीप सहगल, बिल्डिंग इंस्पेक्टर विशाल रामपाल, डिमोलिशन स्टाफ और निगम पुलिस के साथ बिना नक्शा मंजूर करवाए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया टाउन हॉल के समीप बन रही एक कमर्शियल बिल्डिंग को सील किया गया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें