अमृतसर,14 अक्टूबर (राजन): अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन की ओर से शहर वासियों को आगजनी पर काबू पाने और रेस्क्यू करने के लिए बेहतरीन प्लेटफार्म मिलने जा रहा है। अब नगर निगम का फायर ब्रिगेड विभाग 52.5 मीटर की हाइट तक आग पर काबू और आगजनी की बिल्डिंग में फंसे लोगों का रेस्क्यू भी कर सकेगा
6.25 करोड़ की लागत से आया प्लेटफार्म
अमृतसर स्मार्ट सिटी मिशन ने एरियल लाडडर हैदराउलिक प्लेटफार्म प्रोक्यूरेड को 6.25 करोड़ रुपयों से खरीदा है और इस कंपनी को 7 वर्ष तक ऑपरेशन एंड मेंटिनेस करने के लिए 2.25 करोड रुपए दिए जाएंगे। कंपनी द्वारा पहले 6 महीने तक नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों और मुलाजिमों को इस प्लेटफार्म की ट्रेनिंग दी जाएगी। इस प्लेटफार्म के साथ नगर निगम फायर ब्रिगेड विभाग के पास पहले से स्मार्ट सिटी मिशन द्वारा खरीदे गए वाटर ब्राउज़र टेंडर को साथ जोड़ दिया जाएगा। जिस पर वाटर ब्राउज़र 52 मीटर की हाइट पर जाकर आग पर काबू पाएगा। इस तरह से अब लगभग 70 मीटर हाइट तक आगजनी पर काबू पाया जा सकता है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आगजनी वाली बिल्डिंग के बाहर 52 मीटर की हाइट तक जाकर रेस्क्यू भी आसानी से हो सकेगा।
अब आगजनी पर इतनी हाइट तक भी काबू पाया जा सकेगा
मंत्री और मेयर इसका करेंगे उद्घाटन
कल शनिवार सुबह 11.30 बजे स्थानीय निकाय मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर और मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू इस प्लेटफार्म का नगर निगम कार्यालय रंजीत एवेन्यू में उद्घाटन करेंगे। आज स्मार्ट सिटी मिशन कोऑर्डिनेटर प्रेम शर्मा,नगर निगम के फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों के साथ रिहर्सल करने में जुटे रहे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें