
अमृतसर 20 अक्टूबर(राजन):मेयर करमजीत सिंह रिंटू व कमिश्नर कुमार सौरभ राज द्वारा वाटर यूटिलिटी कंपनी बनाने के लिए गठित कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक हुई, जिसमें सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी, डिप्टी मेयर यूनुस कुमार, निगम सब कमेटी के चेयरमैन अश्विनी कलेशाह , महेश खन्ना, सुखदेव सिंह चाहल, दलबीर सिंह ममके, एस ई ओ एंड एम सतिंदर कुमार, एक्स ई एन लता चौहान मौजूद रहीं। इस पॉलिसी के तहत एक वाटर यूटिलिटी कंपनी का गठन किया जाना है, जिसके लिए आज उक्त बैठक में चर्चा की गई और उक्त सदस्यों द्वारा बहुमूल्य विचार और सुझाव दिए गए। बैठक में दिये गये सुझावों एवं लिये गये निर्णय के अनुसार जल उपयोगिता कंपनी का गठन कर शीघ्र ही आगे की चर्चा के लिये बैठक की जायेगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर