अमृतसर,20 अक्टूबर (राजन): नगर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने रेलवे स्टेशन के सामने निर्माणाधीन रिची होटल और ग्रैंड होटल को लेकर आज एस ई सिविल दूपेंद्र सिंह संधू, सेक्टरी विशाल वधावन,एमटीपी मेहरबान सिंह, एटीपी परमजीत दत्ता, रिची होटल के डायरेक्टर विजय शर्मा और इस मामले में विधायक कुंवर विजय प्रताप द्वारा बनाई गई कमेटी के पदाधिकारियों के साथ मीटिंग की गई। खुशनुमा माहौल में हुई मीटिंग में सभी पक्षों को सुनने के उपरांत ज्वाइंट कमिश्नर ने दिशा निर्देश जारी किए।
चल रहे कार्य की जांच हो
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने एस ई सिविल दूपिंदर सिंह संधू, एमटीपी मेहरबान सिंह को निर्देश दिए कि वह अपनी टीम के साथ आज मौके पर जाकर चल रहे कार्यों की जांच करें। उन्होंने बेसमेंट की रिटेनिंग वॉल और पाइलिंग के हो रहे कार्यों की विशेष तौर पर जांच की जाए। उन्होंने कहा कि जगह की भी निशानदेही देखकर निर्माण कार्य होटल जगह पर ही होना चाहिए।
अनसेफ ग्रैंड होटल बिल्डिंग को हटाया जाए
हरदीप सिंह ने रिची होटल के डायरेक्टर विजय शर्मा की बातें सुनकर समूह निगम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि अनसेफ घोषित हो चुकी ग्रैंड होटल के हिस्सों को हटाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द शुरू की जाए। उन्होंने निर्माणाधीन होटल डायरेक्टर को भी कार्य में तेजी लाने के दिशा निर्देश दिए।
घरों का निर्माण भी शुरू किया जाए
पिछले दिनों अनसेफ बिल्डिंग गिरने से निर्माणाधीन होटल के साथ लगते कुछ घरों का काफी नुकसान हो गया था। जिस को दोबारा बनाने की जिम्मेदारी रिची होटल के डायरेक्टर विजय शर्मा ने ली थी।ज्वाइंट कमिश्नर ने रिटेनिंग वॉल और पाइलिंग का कार्य तेजी से पूरा करने के उपरांत घरों को दोबारा बनाने का निर्माण भी आने वाले दिनों में शुरू करवाने के लिए कहा गया।
मौके पर गए निगम अधिकारी
ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह के दिशा निर्देशों अनुसार आज एस ई सिविल दूपेंदर सिंह संधू, एमटीपी मेहरबान सिंह, एटीपी परमजीत दत्ता निगम अधिकारियों की टीम के साथ निर्माणाधीन होटल और अनसेफ ग्रैंड होटल की जांच करने के लिए मौके पर गए। निगम अधिकारियों ने रिटेनिंग वॉल और पाइलिंग के कार्य में तेजी लाने की हिदायतें दी। निगम अधिकारियों द्वारा अनसेफ ग्रैंड होटल की जर्जर बिल्डिंग का भी मुआयना किया।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें