
अमृतसर,28अक्टूबर (राजन): नगर निगम स्ट्रीट लाइट विभाग से निकाले गए 130 मुलाजिमों द्वारा नगर निगम रंजीत एवेन्यू कार्यालय के बाहर पक्के तौर पर डेरा डालकर धरना दे दिया। यूनियन के प्रधान भूपिंदर सिंह ने कहा कि 30 सितंबर को स्ट्रीट लाइट के 130और 20 सीवरमैन को बिना कारण बताए नोटिस दिए नौकरी से निकाल दिया गया। उन्होंने कहा कि अपनी फरियाद लेकर वह समूह मुलाजिमों के साथ लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर, मेयर करमजीत सिंह रिंटू, निगम कमिश्नर कुमार सौरभ राज, शहर के विधायकों और पार्षदों से मिल चुके हैं। उनको मात्र आश्वासन ही मिले हैं।

उन्होंने कहा कि 28 दिन बीत जाने के उपरांत भी नौकरी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि नौकरी से निकाले गए कुछ मुलाजिम खुद और उनके परिवार वाले सदमे से बीमारी झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक उनको नौकरी मैं दोबारा नहीं रखा जाता तब तक के पक्के तौर पर दिन-रात धरना देते रहेंगे और आने वाले दिनों में रोष प्रदर्शनों के साथ-साथ मरना व्रत भी शुरू हो जाएंगे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर