निर्माणकर्ता और किसी अधिकारी के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं

अमृतसर, 30 अक्टूबर (राजन):विगत 24 सितंबर को ग्रीन एवेन्यू मॉल रोड क्षेत्र में एक बड़े होटल के निर्माण के चलते बेसमेंट की पाइलिंग टूट जाने के कारण लगभग 150 फीट सड़क टूट कर धंस गई और सीवरेज भी टूट गया। जब यह घटना हुई थी तो उस वक्त पूरी तरह से हाहाकार मच गया था। निगम प्रशासन द्वारा होटल निर्माणकर्ता के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करवाने और एमटीपी विभाग के अधिकारियों के विरुद्ध बनती कार्रवाईया करवाने की बातें कही गई थी। निगम के सिविल विंग और o&m सेल को सड़क और सीवरेज का एस्टीमेट बनाने को कहा गया था ताकि निर्माणकर्ता से रकम वसूल कर सड़क और सीवरेज का निर्माण जल्द करवाया जा सके। निगम के दोनों विभागों ने एस्टीमेट तैयार कर दिए। सिविल विंग ने रिटेनिंग वॉल के साथ सड़क बनवाने के लिए लगभग 32 लाख रुपया और o&m सेल ने लगभग 2 लाख रुपए का एस्टीमेट बनाकर निर्माणकर्ता को भेज भी दिया गया। किंतु होटल निर्माणकर्ता ने खुद ही सीवरेज और सड़क बनवाने के लिए अपना जवाब भेज दिया। इसको लेकर फाइल निगम विभागीय अधिकारियों के कार्यालयों में ही चक्कर काट रही है। इसकी लीगल राय भी ली गई है। अभी तक ना तो किसी के विरुद्ध एफआइआर दर्ज हुई है और ना ही किसी अधिकारी के विरुद्ध कोई भी कार्रवाई हुई है।

36 दिन बीत जाने के बाद मामला वहीं पर अटका
घटना को हुए 36 दिन बीत चुके हैं। किंतु मामला वहीं पर अटका हुआ है। सड़क पूरी तरह से ऐसे ही टूटी पड़ी है। निर्माणकर्ता ने कुछ सीवरेज तो वहां पर रख दिया है किंतु इसे ठीक ढंग से जोड़ा नहीं गया। जिससे आसपास में रहने वाले लोगों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। अब सर्दियां शुरू हो गई है सड़क का निर्माण तो अब अगले साल मार्च-अप्रैल के महीने ही हो पाएगा।
अभी भी किसी हादसे का कर रहा प्रशासन इंतजार

लगभग 150 फीट लंबी सड़क टूट चुकी है जिसका अधिकांश हिस्सा बेसमेंट के साथ ही धंस चुका है। धंसी हुई सड़क के किनारे हवा भी टीने खड़ी की हुई है। धंस चुकी सड़क के साथ मात्र लगभग 8 फीट चौड़ी सड़क नजर आती है और वहां पर भी भारी ट्रैफिक की गाड़ियां चल रही है। क्या प्रशासन अब किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है ताकि सड़क के ऊपर से गुजर रही गाड़ी एक बार फिर सड़क धंसने से बेसमेंट में ही जा गिरे और कोई प्राण हानि भी हो जाए।
नगर निगम कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पाया ?

नगर निगम प्रशासन इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर पाया? इतने बड़े होटल का निर्माण नक्शा मंजूर होने से पहले शुरू हो गया और करोड़ों रुपए का बनता हुआ टैक्स में से कुछ भी जमा नहीं हो पाया है। सड़क धंसने से लाखों रुपए की नगर निगम की हानि भी हुई है।
जांच उपरांत कार्रवाई करवाएगे

मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने कहा कि कल सोमवार को ही इस मामले को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी पूरी जांच करवाई जाएगी। जांच के उपरांत जो भी इसमें दोषी पाया गया उन सभी पर बनती कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा चार्जशीट तो कल ही तैयार करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी भी काम में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें