
अमृतसर,24 नवंबर (राजन): पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने थानों में बड़ा फेर बदल कर 9 थानों के प्रभारी बदल दिए हैं। एक थाना मुखी को पुलिस लाइन में भेज दिया है।पुलिस कमिश्नर की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार इंस्पेक्टर शमिंदर सिंह को मोहकमपुरा थाने से पुलिस लाइन शिफ्ट किया गया है। वहीं इंस्पेक्टर बिंदरजीत सिंह को पुलिस लाइन से मोहकमपुरा में लगाया गया है।राजविंदर को थाना बी-डिवीजन से ए डिवीजन में भेजा गया है।इंस्पेक्टर शिव दर्शन को एंटी गैंगस्टर स्टाफ से थाना बी-डिवीजन, अमोलकदीप सिंह को सिविल लाइन से एंटी गैंगस्टर स्टाफ, गगनदीप सिंह को थाना ए डिवीजन से सिविल लाइन, रोबिन हंस को कंटोनमेंट से सुल्तानविंड, खुशबू शर्मा को पुलिस लाइन से पुलिस स्टेशन कंटोनमेंट, निशान सिंह को सीएस सैल-2 से पुलिस स्टेशन वेरका और किरणदीप सिंह को पुलिस स्टेशन वेरका से सीएस सैल-2 में भेज दिया गया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें