अमृतसर,24 नवंबर (राजन): रेलवे स्टेशन के सामने निर्माणाधीन रिची होटल के साथ लगते ग्रैंड होटल की अनसेफ बिल्डिंग को आज हटाने का कार्य शुरू हो गया है। पहले भी विगत 12 मई को एक अनसेफ बिल्डिंग का हिस्सा गिरने से निर्माणाधीन होटल के साथ लगते घर टूट गए थे। एक बार फिर अनसेफ बिल्डिंग के खुद गिरने से कोई बड़ा हादसा ना हो पाए, नगर निगम द्वारा पहले भी आदेश जारी किए गए थे कि ग्रैंड होटल अनसेफ बिल्डिंग के हिस्से को बिल्डिंग केयरटेकर खुद ही हटाए।
ज्वाइंट कमिश्नर ने जारी किए थे आदेश
जिस पर निगम ज्वाइंट कमिश्नर हरदीप सिंह ने ग्रैंड होटल के केयरटेकर को पत्र जारी करके कहा था कि 17 नवंबर को निगम कमिश्नर के साथ आपकी ( ग्रैंड होटल केयरटेकर) मीटिंग दौरान कहा गया था कि ग्रैंड होटल की अनसेफ बिल्डिंग के हिस्से को वह खुद ही गिराए, पत्र में पुराने दिए गए नोटिसो का भी हवाला दिया गया। ज्वाइंट कमिश्नर ने साथ में अनसेफ बिल्डिंग को हटाने के कार्य की निगरानी करने के लिए निगम एमटीपी और निगरान इंजीनियर सिविल की भी ड्यूटी लगाई हैं ।
ग्रैंड होटल केयरटेकर ने खुद ही हटाने का कार्य करवाया शुरू
आज ग्रैंड होटल के केयरटेकर ने अनसेफ बिल्डिंग के हिस्से को हटाने का कार्य शुरू करवा दिया है। चाहे आज अनसेफ हिस्से को हटाने के लिए बहुत कम लेबर लगाई गई है। मौके पर एमटीपी विभाग और सिविल विंग के अधिकारी भी जांच करने के लिए पहुंचे।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें