अमृतसर,11 दिसंबर(राजन): लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने आज एन कैप प्रोजेक्ट के अधीन दक्षिणी विधानसभ के क्षेत्र सुल्तानविंड रोड बाई ओर, भगतावाला दाना मंडी रोड के दोनों ओर इंटरलॉक की टाइल्स लगवा कर रोड वाइंडिंग के कार्यों का उद्घाटन किया।

डॉ इंदरबीर सिंह निज्जर ने कहा कि शहर की सड़कों को वाइंडिंग किया जा रहा है। सड़क चौड़ी होने से ट्रैफिक व्यवस्था भी हल होगी। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे अवैध पक्के कब्जों को भी साथ-साथ हटाया जा रहा है।

इंटरलॉकिंग टाइलों से सड़क वाइंडिंग करने से सड़कों में धूल उड़ती भी नजर नहीं आएगी।इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोग और निगम अधिकारी मौजूद थे।
पार्क और श्मशान घाट का विकास शुरू करवाया

डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने दक्षिणी विधानसभा के अंतर्गत पड़ती वार्ड नंबर 35 के क्षेत्र श्मशान घाट रोड के साथ पढ़ते श्मशान घाट में शेष रहते विकास कार्यों को शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि श्मशान घाट में लोगों को पूरी पूरी सुविधाएं मिलेगी और इसका विस्तार भी किया जा रहा है। इसके साथ-साथ मंत्री द्वारा इस वार्ड में पड़ते पार्क का सौंदर्यकरण करने के विकास कार्यों को भी शुरू करवाया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में क्षेत्र के लोग और नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।
मंत्री ने स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया

लोकल बॉडी मंत्री डॉ इंद्रबीर सिंह निज्जर ने वॉल्ड सिटी के साथ बन रही स्मार्ट रोड का भी गुरुद्वारा शहीदा साहिब से सुल्तानविंड चौक तक निरीक्षण किया। उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्मार्ट रोड का लगातार निर्माण चलता रहे और इस रोड की वाइंडिंग भी होती रहे। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि इस रोड पर किसी तरह का कोई कब्जा नही होना चाहिए। सड़क पर येलो और सफेद लाइन और साइन बोर्ड भी लगवाए जाएं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News