
अमृतसर,18 जनवरी )राजन):पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं, 8वीं,10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तिथि में बदलाव किया है। बोर्ड द्वारा यह फैसला सीबीएसई द्वारा 15 फरवरी से परीक्षा शुरू करने और जी -20 सम्मेलन समेत होला – मोहल्ला व बोर्ड के अन्य प्रशासनिक प्रबंध के कारण लिया गया है।SCERT को लिखे लेटर में बोर्ड मैनेजमेंट ने पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा क्रमवार 16 और 20 फरवरी से करने के बजाय 2 मार्च से शुरू करने के बारे में कहा गया है। इसके पीछे बोर्ड ने सीबीएसई द्वारा 15 फरवरी से परीक्षा शुरू करने, जी -20 सम्मेलन की तिथि, होला मोहल्ला
समेत बोर्ड के अन्य प्रशासनिक कारण को आधार बताया है।
परीक्षा की तैयारी को मिलेगा अतिरिक्त समय
बोर्ड के इस फैसले से उक्त कक्षा के स्टूडेंट्स को हर विषय की तैयारी के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है। राज्य सरकार और स्टूडेंट्स को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसी के मद्देनजर पीएसईबी ने बोर्ड की तिथि के बदलाव का फैसला लिया है।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें