
अमृतसर,19 जनवरी (राजन): नगर निगम हाउस की अंतिम बैठक कल शुक्रवार को होने जा रही है। निगम हाउस का 5 वर्ष का कार्यकाल 22 जनवरी को पूरा होने जा रहा है। जिस पर मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने 20 जनवरी दोपहर 1:00 बजे जनरल हाउस की मीटिंग रखी है और 2:00 बजे समूह हाउस,अधिकारियों और मीडिया के साथ लंच भी रखा गया है। फिलहाल मीटिंग के एजेंडे में कोई भी प्रस्ताव नहीं है। मौके पर ही टेबल प्रस्ताव डाले जाएंगे।
समूचे हाउस को शुभकामनाएं देंगे
मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू ने बताया खट्टी मीठी यादों के साथ निगम हाउस का 5 वर्ष पूरा होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को निगम की अंतिम बैठक विदाएगी पार्टी के तौर पर रखी गई है। समूचे हाउस को शुभकामनाएं देंगे।
5 वर्ष का कार्यकाल बढ़िया रहा
सीनियर डिप्टी मेयर रमन बख्शी ने कहा कि 5 वर्ष का कार्यकाल बढ़िया रहा। वर्तमान हाउस की कार्यप्रणाली भी अच्छी रही और उम्मीद करते हैं कि निगम का आने वाला हाउस भी बेहतर होगा।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News