सेना के असला डंप के समीप बने बड़े-बड़े रिजॉर्टो पर कार्रवाई शुरू
पहले भी किए थे सील
अमृतसर, 28अक्टूबर (राजन): नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा वल्ला क्षेत्र में सेना के असला डंप के नजदीक बने बड़े-बड़े 3 मरीज रिजॉर्टों को आज सील कर दिया गया है। असला डंप के समीप हुए निर्माणों को लेकर सेना के सूबेदार द्वारा शिकायत पुलिस कमिश्नर तथा निगम कमिश्नर को की जाती रहती हैं। सेना के डंप के साथ लगते 1000 स्क्वायर गज में कोई भी निर्माण नहीं हो सकता है। इन क्षेत्रों में निर्माण करने वालों के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज हो चुकी है। असला डंप के समीप बड़े-बड़े मैरिज रिजॉर्ट बन चुके हैं। इन रिजॉर्टों को नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा पहले भी नोटिस जारी किए जा चुके हैं। कुछ मैरिज रिजॉर्टों को पहले भी विभाग द्वारा सील किया गया था। रिजॉर्ट के मालिकों द्वारा सीलिंग की परवाह किए बगैर अपनी अपनी रिजॉर्ट में अपना कार्य जारी रखा तथा सील को भी तोड़ दिया गया था। आज निगम कमिश्नर के आदेशों पर एटीपी संजीव देवगन, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रनदीप कौर, बिल्डिंग इंस्पेक्टर हरप्रीत कौर, डेमोनेशन स्टाफ को साथ लेकर असला डंप के समीप बने लिली रिजॉर्ट , वेस्टर्न विला रिजॉर्ट,ग्रेंड सेलिब्रेशन को सील कर दिया गया। इस क्षेत्र में बड़े कुछ रिजॉर्ट वालों ने अदालतों से रिजॉर्ट को ना गिराने का स्टे आर्डर भी लिया हुआ है।
सीलिंग तोड़ने पर पुलिस ने कार्रवाई करवाएंगे: संदीप रिशि
नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर संदीप रिशि नें कहां की सेना के डंप के समीप निर्माण करवाने में पूर्ण तौर पर पाबंदी है। अगर वहां पर कोई निर्माण करता है तो पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि आज सील किए गए रिजॉर्टों के मालिकों द्वारा अगर सील तोड़ी गई तो पुलिस में एफ आई आर दर्ज करवाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा जिन जिन अवैध बिल्डिंगो के मालिकों द्वारा अपने अपने निर्माण खुद हटाने के लिए निगम प्रशासन कहा गया था, जिनकी समय अवधि पूरी हो चुकी है, उन उन अवैध निर्माणों को निगम द्वारा तोड़ने की कार्रवाई शुरू की जा रही है।