अमृतसर, 28 अक्टूबर (राजन): जिले में आज 42 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं तथा 3 कोरोना मरीजों की मृत्यु हुई है। नगर निगम का सेनेटरी इंस्पेक्टर श्याम सुंदर भी कोरोना संक्रमित हुआ है। श्याम सुंदर की छेहरटा छेत्र में ड्यूटी है। उसे इलाज हेतु होम आइसोलेट किया गया है। संक्रमित होने वालों में 31लोग कम्यूनटी तथा 11 लोग संक्रमित लोगों के संपर्क में आने से हुए हैं। कोरोना से मरने वालों में सुरिन्द्र कौर (60)निवासी गंडा सिंह कालोनी , बलबीर सिंह (52)निवासी रसूलपुर कलर , सर्बजीत कौर (60)निवासी फ्रेंड्स कालोनी शामिल है।
Check Also
शहर में 6 कोरोना एक्टिव केस
अमृतसर,6 जनवरी (राजन): शहर में कोरोना दस्तक दे रहा है। सेहत विभाग द्वारा आज अमृतसर …