
अमृतसर,6 फरवरी (राजन): नगर निगम के एस्टेट विभाग की टीम द्वारा शहर में बिल्डिंग मेटेरियल बेचने वाले दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया है। लैंड सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा पहले कचहरी परिसर के बाहर विजिलेंस ब्यूरो कार्यालय के आगे बिल्डिंग मटेरियल बेच रहे दुकानदार ने दुकान के बाहर भारी रेत के ढेर लगाए हुए थे। टीम द्वारा टिप्पर के माध्यम से रेत को उठाना शुरू कर दिया।
अभी थोड़ी सी रेत ही जब्त की थी, तो दुकानदार द्वारा खुद ही वहां से रेत हटाने के बारे में लिखित में दिया गया। इसके अलावा टीम द्वारा रतन सिंह चौक से आगे फतेहगढ़ चूड़ियां रोड पर बिल्डिंग मेटेरियल बेच रहे दुकानदार की दुकान से बाहर भारी संख्या में इंटे पड़ी हुई थी, टीम द्वारा वहां पर भारी संख्या में इंटों को जब्त कर लिया गया।
अभियान लगातार जारी रहेगा

लैंड सुपरीटेंडेंट धर्मेंद्रजीत सिंह ने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल बेच रहे दुकानदारों द्वारा अवैध कब्जे किए हुए हैं। उन्होंने कहा कि इन के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि इनका जब्त किया गया सामान इनको वापस नहीं दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जब्त किए गए बिल्डिंग मैटेरियल को आसपास किसी धार्मिक स्थान पर हो रही कार सेवा मे दे दिया जाएगा, और सामान की बकायदा तोर पर पर्ची भी ली जाएगी।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें