
अमृतसर,22 फरवरी (राजन): नगर निगम प्रॉपर्टी टैक्स विभाग द्वारा तीसरे दिन भी सीलिंग अभियान जारी रखा। आज वेस्ट- केंद्रीय जोन की टीमें सीलिंग अभियान में जुटी।

वेस्ट जोन के सुपरिटेंडेंट हरबंस लाल, केंद्रीय जोन के सुपरिटेंडेंट जसविंदर सिंह अपनी-अपनी टीम के साथ क्षेत्रों में गई।

वेस्ट जोन की टीम द्वारा कचहरी चौक पर स्थित आईसीआईसीआई बैंक का टैक्स न भरने के कारण एटीएम सील कर दिया। इसके अलावा वेस्ट जोन की टीम द्वारा लोहारका रोड पर स्थित साइकल और टॉय शॉप, फ्रूट एंड वेजिटेबल शॉप, फाइबर वर्ल्ड तथा एक और शोरूम पर दस्तक दी।

इन चारों अदारो द्वारा मौके पर ही टैक्स के रूप में चेक दे दिए। इसी तरह सेंट्रल जोन की टीम द्वारा शक्तिनगर बाजार भड़पूजा में एक गोदाम को सील कर दिया। टीम द्वारा पुतलीघर, इस्लामाबाद, शक्तिनगर, तालाब टुंडा क्षेत्र में 8 अदारो को सील करने गए। मौके पर ही सभी ने टैक्स अदा कर दिया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News