
अमृतसर, 24 फरवरी (राजन): शहर का पॉश क्षेत्र लॉरेंस रोड में बेसमेंट सहित सात मंजिला बनी अवैध बिल्डिंग को एमटीपी विभाग ने तीसरी बार सील कर दिया है। बांसल बेकर के सामने 238 वर्ग गज में पिछले लंबे अरसे से अवैध तौर पर कमर्शियल बिल्डिंग का निर्माण चल रहा था। निर्माणकर्ता द्वारा हाउस लाइन छोड़े बिना बेसमेंट सहित सात मंजिला बिल्डिंग खड़ी कर ली। नगर निगम के एमटीपी विभाग द्वारा पहले भी दो बार इस बिल्डिंग को सील किया गया था। इस बिल्डिंग का बिजली और सीवरेज एंड वाटर सप्लाई का कलेक्शन भी काटा गया था। लगभग 15 दिन पहले निर्माणकर्ता द्वारा बिल्डिंग बाइलॉज के विपरीत जितनी भी बिल्डिंग बनी है, उसे खुद हटाने का विभाग को लिखती तौर पर देकर सील खुलवा ली गई। क्योंकि अभी तक अवैध हुए निर्माण को नहीं हटाया गया।

कटीली तार लगाकर बिल्डिंग की गई सील
निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर एटीपी परमजीत सिंह, बिल्डिंग इंस्पेक्टर मनीष अरोड़ा, बिल्डिंग इंस्पेक्टर रोहिणी, बिल्डिंग इंस्पेक्टर धीरज कुमार और टीम के साथ मौके पर गए। इस निर्माणाधीन कमर्शियल बिल्डिंग के चारों और कटीली तार लगाकर बिल्डिंग को सील किया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News