अमृतसर ,24 फरवरी(राजन): पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड का 12वीं इंग्लिश का पेपर स्थगित हो गया है। जानकारी अनुसार परीक्षा से डेढ़ घंटा पहले पीएसईबी 12वीं का पेपर रद्द किया गया। बता दें की 12वीं कक्षा के परीक्षा जारी हैं। वहीं जब परीक्षा केंद्र कंट्रोलर ने बैंको से प्रश्न पत्र लेने गए तो उन्हें प्रश्न पत्र ही नहीं मिले जिसके बाद बोर्ड ने बैंकों को ई मेल भेज दी है।
छात्र परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच चुके थे
छात्र परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच चुके थे कि उन्हें सूचित किया गया कि पेपर रद्द कर दिया गया है। अचानक से पेपर रद्द होने की सूचना मिलने पर छात्र हैरत में पड़ गए। शिक्षा बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा कि अंग्रेजी विषय की परीक्षा प्रशासनिक कारणों के चलते रद्द करनी पड़ी है।
चर्चा है पेपर कहीं लीक हुआ
चर्चा ये भी है की पेपर कहीं लीक हुआ है लेकिन बोर्ड के अधिकारी फिलहाल इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। पीएसईबी के परीक्षा कंट्रोलर जे.एस. मेहरोक ने कहा कि इंग्लिश का पेपर स्थगित कर दिया गया है। यह क्यों हुआ इस बारे बाकी जानकारी बाद में दी जाएगी। जानकारी अनुसार आज की परीक्षा में करीब 3 लाख विद्यार्थियों ने पेपर में बैठना था। जैसे ही पेपर रद्द हुआ छात्रों में काफी रोष देखने को मिला। वही अभिवाक भी परेशान नजर आए। उनका कहना है की अचानक इस फैसले के बाद उन्हें काफी परेशानी हुई।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/D2aYY6rRIcJI0zIJlCcgvG
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की खबर पढ़ने के लिए ट्विटर हैंडल को फॉलो करें