गंभीर घायल केशव और अरशद को अमृतसर से चंडीगढ़ पीजीआई रैफर किया

अमृतसर,27 फरवरी (राजन):पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल बदमाश मनदीप तूफान और मनमोहन मोहना का आज पोस्टमार्टम होगा। ये दोनों कल गोइंदवाल साहिब की जेल में गैंगवार में मारे गए। इन्हें लॉरेंस गैंग ने जेल में कत्ल किया। मोहना और तूफान जग्गू भगवानपुरिया के गुर्गे हैं। वहीं इनका तीसरा साथी केशव की हालत गंभीर है। इस गैंगवार में लॉरेंस गैंग के मनदीप भाऊ और अरशद खान को भी चोटें लगी हैं।

तीनों को गुरु नानक देव अस्पताल अमृतसर लाया गया। केशव और अरशद को अमृतसर से चंडीगढ़ पीजीआई रैफर कर दिया गया है, वहीं मनदीप भाऊ को दोबारा जेल भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने लॉरेंस गैंग के 7 सदस्यों राजिंदर जोकर, मलकीत मामा कीटा, अरशद खान, मनप्रीत भाऊ, सचिन भिवानी, कशिश और अंकित सेरसा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घायल केशव ने जानकारी दी कि उन पर वार करने के लिए रॉड और सरिया का इस्तेमाल किया गया। लॉरेंस गैंग के गुर्गों घायल मनप्रीत भाऊ और अरशद के साथ-साथ सचिन भिवानी, अंकित सिरसा, दीपक मुंडी ने साथियों के साथ मिलकर हमला किया। सभी के सिर पर गंभीर चोटें आयी हैं।
‘अमृतसर न्यूज़ अपडेटस” की व्हाट्सएप पर खबर पढ़ने के लिए ग्रुप ज्वाइन कर