अजनाला विधानसभा क्षेत्र में कैंसर जांच के लिए 7 कैंप लगेंगे

अमृतसर , 5 मार्च:(राजन):वर्ल्ड कैंसर केयर पंजाब के लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से बचाने के लिए जिस तरह काम कर रहा है, वह बहुत बड़ा पुण्य है और इस महान कार्य की शुरुआत करने वाले कुलवंत सिंह धालीवाल बधाई के पात्र हैं। उक्त बातें कैबिनेट मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने अजनाला स्कूल में वर्ल्ड कैंसर केयर की ओर से आयोजित कैंप का उद्घाटन करने के अवसर पर कही.

उन्होंने कहा कि वे न केवल कैंसर की जांच के लिए मैमोग्राफी, पैप स्मीयर, पीएमए जैसे महँगे टेस्ट निःशुल्क उपलब्ध करा रहे हैं, बल्कि सभी प्रकार के कैंसर की जांच कर दवाइयां भी निःशुल्क दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके विशेष सहयोग एवं सनम काहलों के प्रयास से 12 मार्च तक अजनाला विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर यह शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, अत: सभी क्षेत्रवासी इस अवसर का लाभ उठायें और इस परीक्षा में हिस्सा लें. उल्लेखनीय है कि सनम काहलों का जन्म अजनाला निर्वाचन क्षेत्र के गठगढ़ गांव में हुआ था और वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में रह रहे हैं। पिछले साल भी उन्होंने अपने गांव में यह कैंप लगाकर अच्छी शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि ये कैंप 6 मार्च को शिव मंदिर अजनाला, 7 मार्च को गुरुद्वारा साहिब गुरु का बाग, 8 मार्च को बल्लारवाल, 10 मार्च को थोभा, 11 मार्च को बलबावा मंदिर और 12 मार्च को रामदास में लगाए जा रहे हैं।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
Amritsar News Latest Amritsar News