
अमृतसर,7 मार्च (राजन):नगर निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के आदेशों पर निगम के स्वास्थ्य विभाग और एस्टेट विभाग द्वारा जी-20 रूट की साफ-सफाई और अवैध कब्जों को हटाने की मुहिम शुरू की हुई है। जिसके तहत निगम द्वारा पहले सुबह की शिफ्ट में अपने स्तर पर सफाई करवाई जा रही है। इसके उपरांत शाम को हायर की गई ट्रैक्टर ट्रालिया और लेबर से सफाई करवाई जा रही है।

इसके साथ-साथ डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली कंपनी से भी जी-20 रूट पर 2 शिफ्ट में कार्य करवाया जा रहा है।
सात खोखे हटाए

निगम के एस्टेट विभाग द्वारा आज एयरपोर्ट रोड से आज अवैध तौर पर लगे 7 खोखो को हटा दिया गया है। एस्टेट अफसर धर्मेंद्रजीत सिंह और उनकी टीम द्वारा एयरपोर्ट रोड पुरानी जेल के सामने 7 खोखे अवैध तौर पर लगे हुए थे। डिच मशीन के माध्यम से इन खोखो को वहां से हटा दिया गया।
” अमृतसर न्यूज अपडेट्स ” की खबर व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करके व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें